Egra: "Bharghurre" The Explorer Riding Club members planted saplings

एगरा : “भरघूरे ” द एक्सप्लोरर राइडिंग क्लब के सदस्यों ने रोपे पौधे

  • लिया पौधारोपण व पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प

खड़गपुर : “वृक्ष ही जीवन है” इस महामंत्र से अनुप्राणित होकर रविवार  को सामाजिक संस्था “भरघूरे”  द एक्सप्लोरर राइडिंग क्लब के सदस्यों ने संस्था के मार्गदर्शन एवं प्रबंधन में  वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। विगत कई वर्षों से संस्था एवं क्लब वृक्षारोपण, वस्त्र वितरण, सुरक्षित वाहन एवं सुरक्षित जीवन को बढ़ावा देने सहित विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

आज वृक्षारोपण कार्यक्रम में जहालदा दक्षिणी, मकतब प्राथमिक, नेता जी प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम में  “भरघूरे” एक्सप्लोरर क्लब के सचिव सम्राट मजूमदार, क्लब प्रेसीडियम सदस्य बिशु दास, कोषाध्यक्ष मानस प्रधान, सचिव पल्लब मल्लिक, सचिव जाफर अली तथा गौरी शंकर जाना आदि उपस्थित थेI

आयोजकों ने कहा कि पर पौधारोपण और पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प सभी ने लियाI इसमें समाज के हर वर्ग को शामिल करना हमारी प्राथमिकता हैI

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − two =