बंगाल को इस्लामिक प्रदेश बनाने की हो रही कोशिश : कैलाश विजयवर्गीय

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आगर मालवा जिले के नलखेड़ा पहुंचे। यहां विजयवर्गीय ने प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बगलामुखी माता मंदिर में दर्शन पूजन किए कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों के बंगाल में मुस्लिमों को दिए जा रहे आरक्षण पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वहां पर मुस्लिम सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे एक मेडिकल कॉलेज में 98% बच्चे पास हुए तो सभी मुस्लिम हैं। बंगाल को इस्लामिक प्रदेश बनाने की ममता बनर्जी द्वारा कोशिश की जा रही है।

यह देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है, बंगाल में शिक्षा के नाम पर व्यापार किया जा रहा है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने पश्चिम बंगाल में आबादी के अनुपात से कहीं अधिक तमाम मुस्लिम समुदायों को बिना प्रक्रिया को अपनाये पिछड़ी जातियों की सूची में जगह देने पर हैरानी जाहिर करते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर ने कहा था कि पश्चिम बंगाल की 70.5 प्रतिशत आबादी हिन्दू और करीब 27 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है।

पिछड़े वर्ग की सूची में दर्ज 179 जातियों में से 118 जातियां मुस्लिम हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 के पहले राज्य में 108 जातियां इस श्रेणी में सूचीबद्ध थीं जिनमें से 53 मुस्लिम एवं 55 हिन्दू जातियां शामिल थीं लेकिन वर्ष 2011 के बाद 71 और जातियां इस सूची में जोड़ी गयीं जिनमें से 65 मुस्लिम एवं केवल छह हिन्दू जातियां शामिल थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + eleven =