लॉकडाउन का असर! महाष्टमी पर महंगे बिके कमल के फूल!! 

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : आज महाष्टमी है । रीति के मुताबिक देवी दुर्गा की  आराधना में  १०८ कमल के  फूल लगते हैं । लेकिन फूलों की  ऊंची कीमत से आयोजक परेशान दिखे । थोक बाजार में  कमल के  एक फूल की  कीमत चालीस रुपये रही। सारा बांग्ला फूल चासी व फूल व्यवसायी समिति के  महासचिव नारायण चंद्र नायक ने कहा कि केवल कमल ही नहीं रजनीगंधा, जोबा, बेला, गेंदा व अपराजिता समेत तमाम फूलों की कीमत इन दिनों चढ़ी हुई है। लॉक डाउन के  चलते इस साल किसान कायदे से फूलों की  खेती नहीं कर पाए ।
इसमें तरह तरह की दिक्कतें पैदा हो रही थी । भविष्य और बाजार को लेकर तमाम तरह की  अनिश्चितता फूल उगाने वाले किसानों को परेशान करती रही । इसके चलते फूलों की  पैदावार आवश्यकता से काफी कम रही । लिहाजा बाजारों में  फूलों की आवक भी कम रही । मांग और आपूर्ति के  नियमों के  तहत ही कम उपलब्धता के  चलते फूल महंगे बिके  । बता दें कि गणेश पूजा से ही त्योहारों का  सिलसिला शुरू हो जाता है।
इस दौरान फूलों की  मांग बढ़ जाती है । सरस्वती पूजा तक फूलों के  बाजार गुलज़ार रहते हैं । त्योहार के  बाद शादी – ब्याह का  मौसम आने से भी फूल बाजारों की  रौनक कायम रहती है । आपदा की स्थिति और खराब मौसम से फूलों की पैदावार प्रभावित होती रही है । इस साल मौसम अनुकूल रहने के बावजूद लॉक डाउन की परिस्थिति ने फूल बाजार पर विपरीत असर डाला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =