सीबीएसई (CBSE) परीक्षाओं को लेकर सभी आशंकाओं का जवाब देंगे शिक्षा मंत्री निशंक

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक डॉक्टर्स की निगरानी में उपचार ले रहे हैं। शिक्षा मंत्री की स्थिति में अब सुधार आया है। इस बीच निशंक ने कहा है कि सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर छात्रों के मन में जो आशंकाएं हैं, उन आशंकाओं का वह 25 जून को उत्तर देंगे। निशंक ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा, “प्रिय छात्र-छात्राओं, मुझे आपके ढेर सारे संदेश एवं सूचनाएं लगातार मिल रही हैं। साथ ही, आपने मेरे स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता व्यक्त की है। इसके लिए मैं आप सबका धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहना चाहूंगा कि मैं अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।”

निशंक ने छात्रों से कहा कि आपके जो संदेश हैं, उनमें आपकी कुछ आशंकाएं भी व्यक्त हुई हैं। लेकिन अस्पताल में चल रहे अपने उपचार के कारण आपसे संवाद नहीं कर पा रहा था। यदि आपके मन में सीबीएसई परीक्षाओं से जुड़े कोई अन्य सवाल हो तो आप मुझे ट्विटर, फेसबुक या मेल द्वारा भी भेज सकते हैं। बीनिशंक का कहना है कि सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर छात्रों मन में जो आशंकाएं हैं, उनके संदर्भ में वह 25 जून, 2021 को सांय 4 बजे छात्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से जवाब देने का प्रयास करेंगे।

इससे पहले भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ने के बाद 1 जून की सुबह उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि तब भी वह स्वस्थ हो गए थे। पिछली बार केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को कोरोना ठीक होने के बाद स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के कारण एम्स में भर्ती कराना पड़ा था।

21 अप्रैल को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया था। इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक उन्होंने उपचार लिया। हालांकि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने विभिन्न डिजिटल माध्यमों के जरिए मंत्रालय का कामकाज संभालते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + fifteen =