- सांसद ने हावड़ा में आइडियल पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया
कोलकाता : समाज और देश के विकास में शिक्षा सर्वोपरि है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज या देश को सही दिशा दे सकता है। इसलिए हर नागरिक को शिक्षित होना जरूरी है। राज्यसभा सांसद व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ये बातें कहीं। वे हावड़ा के कुलगछिया स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने मजूदा समय में बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी अपडेट होने की आवश्यकता बताई। साथ ही सांसद ने समाज सेवा क्षेत्र में अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के कार्यों की सराहना की। उन्होंने राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर सेवा के लिए अन्य संस्थाओं को भी प्रेरित किया।
कुलगछिया आइडियल पब्लिक सोसाइटी के अध्यक्ष सारनाथ सिंह ने स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समारोह में सोसाइटी के सचिव प्रेम नाथ सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति की सचिव ममता सिंह व स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक सिंह, आइडियल पब्लिक स्कूल, अमता के प्रधानाचार्य अभिनव सिंह, उप प्राचार्या अदिति गांगुली, मधुमिता धारा, जनसंपर्क अधिकारी पारोमिता बनर्जी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक जेपी सिंह, अध्यक्ष शेखर सिंह, महासचिव शंकर बक्श सिंह, प्रभुनाथ सिंह, आरपी सिंह, दिनेश सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, अनिल सिंह, राजकुमार सिंह, विजय सिंह, शिव शंकर सिंह, शिव कुमार सिंह, नीरज सिंह, गुड्डन सिंह, सूरज सिंह,
अंकित सिंह, देवेंद्र सिंह, शोभा सिंह, एसएस राजपूत, देवेंद्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह, भारत क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, अध्यक्ष रणधीर सिंह, आजमगढ़ सेवा संघ के अध्यक्ष राम अनुज सिंह व केके सिंह सहित अन्य कई विशिष्ठ जन उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।