- शंकर आध्या से जुड़े दफ्तरों समेत 6 ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी
Kolkata Hindi News, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाला मामले में ईडी का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में राशन भ्रष्टाचार मामले में ईडी एक बार फिर सक्रिय नजर आ रही है। सोमवार सुबह से ही कोलकाता में कम से कम छह स्थानों पर ईडी ने तलाशी अभियान शुरु किया है। केंद्रीय अधिकारियों ने बनगांव के पूर्व मेयर शंकर आध्या के चार्टर्ड अकाउंटेंट के कार्यालय का भी दौरा किया है।
ईडी ने कोर्ट में दावा किया था कि शंकर के पास 90 से ज्यादा फॉरेक्स कंपनियां हैं लेकिन वे सभी कंपनियां शंकर के नाम पर नहीं हैं। अपने रिश्तेदारों और रिश्तेदारों के परिचितों के नाम पर खरीदा गया है। केंद्रीय एजेंसी का दावा है कि शंकर ने इस संस्था के जरिए विदेश में कम से कम 20 हजार करोड़ रुपये का लेनदेन किया है।
कथित तौर पर, पैसे को पहले विदेशी मुद्रा (मुख्य रूप से डॉलर) में परिवर्तित किया गया और फिर दुबई भेज दिया गया। कभी पैसा सीधे दुबई पहुंच जाता था तो कभी बांग्लादेश के रास्ते। इसलिए कोलकाता के साॅल्टलेक के सिटको ग्लोबल टॉवर की बारहवीं मंजिल, चौरंगी में ईडी की तलाशी अभियान जारी है। 5 जनवरी की सुबह ईडी ने शंकर के बनगांव स्थित घर पर तलाशी ली थी। करीब 17 घंटे की तलाश के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।