बंगाल में ED का बड़ा एक्शन, लॉटरी घोटाले में कई ठिकानों पर की छापेमारी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल लॉटरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरूवार (14 नवंबर) को बड़ा एक्शन लिया है। ED ने कोलकाता में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह-सुबह ED की टीम ने पश्चिम बंगाल में कई ठिकानों पर छापेमारी की।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय लॉटरी के कथित वित्तीय धोखाधड़ी और कुछ प्रभावशाली लोगों को लॉटरी टिकटों के माध्यम से धन शोधन से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहा है।

सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ED ने दबिश दी है। ईडी ने साउथ कोलकाता के लेक मार्केट के फ्लैट में छापे मारे हैं। आपको बता दें कि ED ने ये छापे लॉट्ररी स्कैम, मनी लॉउंड्रीग और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में मारे हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • ईडी की टीम शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है।
  • ईडी की टीम ने एयरपोर्ट के पास माइकल नगर स्थित लॉट्ररी टिकट फैक्ट्ररी में भी छापे मारे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 11 =