पार्थ के करीबी तृणमूल पार्षद को ईडी ने किया तलब

Kolkata Hindi News, कोलकाता। प्राथमिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने कोलकाता नगर निगम पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता को तलब किया है उन्हें गुरुवार सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया गया है बप्पा भर्ती भ्रष्टाचार में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी माने जाते हैं।

तृणमूल सूत्रों ने यह भी दावा किया कि बप्पा का पूर्व शिक्षा मंत्री के घर आना जाना था। इससे पहले प्राथमिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने बप्पा के घर की तलाशी ली थी और मामले से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए थे।

सीबीआई अधिकारियों ने बप्पा को एकबार बुलाकर उनसे पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक, बप्पा घर से करीब 100 पेज के दस्तावेज बरामद किए गए थे जिसे जांचकर्ता अपने साथ ले गए थे। अनुशंसा पत्र और प्रवेश पत्र भी बरामद हुआ था।

उनसे पार्थ चटर्जी को लेकर भी कई सवाल पूछे गए थे। हालांकि यह पहली बार है जब प्रवर्तन निदेशालय ने बप्पादित्य को तलब किया है।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, पार्थ के करीबी इस तृणमूल पार्षद को उसी मामले में तलब किया गया है, जिसमें पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें अपने आयकर रिटर्न, बैंक खाता संख्या और कुछ अन्य दस्तावेजों के साथ गुरुवार को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

तृणमूल के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, बप्पादित्य की पार्थ चटर्जी से पहली बातचीत 2006 में हुई थी। जब पार्थ चटर्जी इंडिया पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में काम कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात बप्पादित्य से हुई। दोनों की दोस्ती बढ़ती गई। बप्पादित्य ने वहां एचआर के रूप में काम करते थे। दरअसल बप्पादित्य पार्थ चटर्जी को अपना गुरु मानते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 2 =