कोलकाता। गौ तस्करी मामले में ईडी दफ्तर पहुंचे बांग्ला फिल्म अभिनेता व टीएमसी सांसद से अधिकारियों ने 5 घंटे पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पशु तस्करी मामले में पैसे के लेन-देन के लिए उनसे पूछताछ की गई। बता दें कि यह पहली बार है जब देव को ईडी की पूछताछ का सामना करना पड़ा है। इससे पहले गौ तस्करी मामले में सीबीआई भी देव से पूछताछ कर चुकी है।
ईडी की पूछताछ के बाद दफ्तर से बाहर आकर अभिनेता-सांसद ने कहा, ”मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। एक व्यक्ति से पूछा गया कि क्या वह मुझे जानता है। मैंने अपना बयान दर्ज रहा दिया है। मुझे नहीं लगता कि मुझसे दोबारा पूछताछ की जाएगी’ उन्होंने यह भी कहा कि वह पशु तस्करी मामले के आरोपी इनामुल हक को नहीं जानते हैं।
बता दें कि सीबीआई ने 9 फरवरी को सत्तारूढ़ दल तृणमूल (टीएमसी) के सांसद (एमपी) दीपक अधिकारी यानी देव को एक मवेशी तस्करी मामले में नोटिस भेजा था। सूत्रों की माने तो मवेशी तस्करी मामले की जांच में सीबीआई को मिली जानकारी से पता चलता है कि यह गिरोह देव के संसदीय क्षेत्र घाटाल हाईवे पर सक्रिय था। उस स्रोत से कई गवाहों से पूछताछ के बाद देब का नाम सामने आया था।