कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य के बेटे शौविक भट्टाचार्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि शौविक लंबे समय से नजर नहीं आए हैं और विदेश फरार होने के चक्कर में हैं।
इससे संबंधित पुख्ता जानकारी मिलने के बाद उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। सभी एयरपोर्ट और इमीग्रेशन केंद्रों को उनके संबंध में अलर्ट कर दिया गया है ताकि वह देश छोड़कर फरार ना हो सकें। खास बात यह है कि माणिक भट्टाचार्य ने शिक्षक नियुक्ति के तौर पर जो गैरकानूनी वसूली की थी उसका बड़ा हिस्सा उनके बेटे शौविक के खाते में ट्रांसफर होता था।
शौविक के नाम पर ही एक फर्जी कंपनी बनाई गई थी जो बीएड कॉलेजों में सेवा देने के नाम पर वहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से शिक्षक नियुक्ति के लिए रुपये की वसूली किया करते थे। चार्जशीट में सभी को नामजद किया गया है जिसके बाद से उसकी गिरफ्तारी की भी संभावना बनी हुई है। इस बीच उसके विदेश भागने की आशंका को देखते हुए ईडी ने लुकआउट नोटिस जारी किया है।