पूर्व मेदिनीपुर : मरणोपरांत दो लोगों का नेत्रदान

खड़गपुर ब्यूरो: पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक थाना अंतर्गत खमरचक गांव निवासी मनोरंजन सामंत का तमलुक जिला अस्पताल में निधन हो गया I यह खबर मिलते ही मेदिनीपुर क्विज सेंटर के सदस्यों ने उनके परिजनों से आंखें दान करने का अनुरोध किया I परिवार ने सहमति दे दी ।

उसके बाद अंगदान और रक्तदान आंदोलन के कार्यकर्ता प्रशांत सामंत, एमपी बिड़ला आई बैंक के स्वास्थ्य कार्यकर्ता और कोलकाता के डॉक्टर तमलुक जिला अस्पताल पहुंचे और कॉर्निया संग्रह कार्यक्रम पूरा किया गया।

इस अवसर पर दिवंगत मनोरंजन बाबू के पुत्र निशीथ सामंत, परिवार के एक अन्य सदस्य अनिल सामंत, सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत सामंत, रवीन्द्रनाथ कर, क्विज सेंटर के तीन सदस्य सौमेन गायेन, अरुण कुमार साव, गौतम नंद आदि उपस्थित थे I

इसके अलावा पश्चिम मेदिनीपुर के सबंग ब्लॉक के अादासिमला गांव के स्वर्गीय नारायण चंद्र बेरा का कॉर्निया भी इसी दिन एकत्र किया गया। उनके के निधन के बाद, सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मण चंद्र बेरा ने अपने दादा के मरणोपरांत नेत्रदान के लिए सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत सामंत को फोन किया I

East Medinipur: Two people donated their eyes posthumously

कोलकाता के प्रशांत एमपी बिड़ला ने आई बैंक की टीम से संपर्क किया और आई बैंक की टीम के पश्चिम मेदिनीपुर पहुंचने के बाद आई बैंक की टीम और अपने बड़े बेटे सौविक सामंत के साथ मृतक नारायण के घर पहुंचे और दो कॉर्निया एकत्र किया गया I इस अवसर पर नारायण के पुत्र अजीत कुमार बेरा व अन्य उपस्थित थे I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 9 =