धर्मबीर कुमार सिंह, हावड़ा। Kolkata Desk : कोरोना जैसी महामारी में हावड़ा में भी अब सामाजिक संस्थाए धीरे-धीरे दुबारा लोगों की मदद के लिए सामने आ रही है। गरीबों के लिए सलकिया इलाके में खिचड़ी वितरण का काम चल रहा है। ताकि इस कोरोना काल में कोई भी गरीब भूखा ना रहे। संस्था के सदस्य नागमणि सिंह का कहना है की खिचड़ी की व्यवस्था पानी टंकी शिव मंदिर के द्वारा हो रहा है।
उन्होंने बताया कि यह वितरण आगामी 10 दिनों तक किया जाएगा। 200 से अधिक लोगों को पहले ही भोजन वितरित किया जा चुका है। आगे भी ये वितरण जारी रहेगा। गरीब तो पहले से ही परेशान है और इस परेशानी के वक्त गरीब अपनी रोजी-रोटी जुगाड़े की कोरोना और यास जैसी तूफ़ान का सामना करे।