दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच द्वारा ओम्स ऑर्गेनिक गार्डन में मधुर संगीत संध्या का कार्यक्रम संपन्न

दुर्गापुर। दुर्गापुर के कमलपुर में स्थित ओम्स ऑर्गेनिक गार्डन के सौजन्य से दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच द्वारा एक सुमधुर संगीत संध्या का आयोजन रविवार दिनांक 24 जून को किया गया था। पश्चिम बर्द्धमान के विभिन्न जगहों से पधारे लगभग दो सौ अभ्यागतों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन ओम्स ऑर्गेनिक गार्डन के प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम में आए लोगों ने पहले प्राकृतिक ढंग से निर्मित पहाड़, ताल तलैया, कतार बद्ध पेड़ पौधों, आयातित मैक्सिकन घास से भरे मैदान आदि घूमने का आनंद लिया। तत्पश्चात् शाम 6:30 बजे कार्यक्रम आरंभ करते हुए मंच के समन्वयक जेपीएन ओझा ने दुर्गापुर हिंदी भाषा मंच और इस मधुर संगीत संध्या कार्यक्रम की विस्तृत भूमिका रखी। मंचासीन अध्यक्ष शिवसागर उपाध्याय, सचिव धर्मेंद्र यादव कथाकार सृंजय, प्रोफेसर डॉ. संजीव पांडेय, मनोज यादव, राखी तिवारी, शिवनारायण गुप्ता, राम नारायण राम और नरेश शर्मा को ऑर्गेनिक गार्डन के संस्थापक रामसेवक साह ने उत्तरीय और पुष्प प्रदान कर सम्मानित किया। मंच पर उपस्थित विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा प्रदीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

अंचल के सुप्रसिद्ध तबला वादक रंजीत कुमार, गायक सुरेश पासवान, प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक प्रवीण कुमार मिश्रा, तबला वादक पांचू गोपाल बनर्जी और अभिक दास को अध्यक्ष शिव सागर उपाध्याय, धर्मेंद्र यादव, सृंजय और जेपीएन ओझा ने उत्तरीय पहनाकर और पुष्प प्रदान कर सम्मानित किया। डेढ़ घंटे तक चले इस संगीतमय कार्यक्रम का उपस्थित श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया। सुरेश पासवान का मेलोडिया पर गीत की धुन से श्रोता मंत्रमुग्ध हुए तो वहीं प्रवीण मिश्रा के गजलों पर लोग भावविभोर हो गए। पांचू गोपाल बनर्जी और अभिक दास के तबले की थाप पर भी झूमे। रंजीत कुमार के भोजपुरी गीतों को श्रोताओं ने बहुत सराहा।

मंच के सभी सदस्य और अधिकारी यथा सत्यदेव ओझा, शंकर गुप्ता, डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. परमानंद यादव, सत्येंद्र तिवारी, संतोष शर्मा, दिनेश राम, बलिराम चौधरी, डॉ. राहुल पांडेय, उपेंद्रनाथ मिश्रा, सूरज मंडल, कमला कांत झा, प्राचार्य अजय प्रसाद, वरीष्ठ हिंदी अनुवादक संजय मिश्रा, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता राजू सिंह सहित सिंटू भुइंया, संतोष साह, जितेंद्र पाण्डेय, डॉ. अनिल कुमार पांडेय तथा अन्य सभी श्रोता शुरू से अंत तक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंच के महा सचिव धर्मेंद्र यादव ने ओम्स गार्डन के मालिक रामसेवक साह और उनके सुपरवाइजर महामनी घोष को सुंदर और सुव्यवस्थित सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया तथा उपस्थित सभी अतिथियों और श्रोताओं का भी धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम रात 9:00 बजे राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − nine =