Vlcsnap 2023 10 19 16h06m53s71

दुर्गा पूजा : रायगंज विप्लवी संघ ने थाईलैंड केे व्हाइट टेम्पल की तर्ज पर बनाया मंडप

उत्तर दिनाजपुर: उत्तर दिनाजपुर जिले की बड़ी दुर्गा पूजाओं में से एक है रायगंज विप्लवी संघ की दुर्गा पूजा. यह क्लब हर साल पूरे जिले में कुछ न कुछ नया व आश्चर्य चकित करने वाला पूजा पंडाल बनाता है। इस बार जिले का रायगंज बिप्लबी संघ जिला व राज्य भर की पूजाओं को टक्कर देने जा रहा है। 55वें साल में उनका पूजा पंडाल थाईलैंड के व्हाइट टेम्पल के तर्ज पर बनाया गया है, दुर्गा मंडप चंदन नगर की शैली में सजाया गया है। पूजा उद्यमियों का दावा है कि पूरे जिले व राज्य की तुलना में इस बार उन्हें सबसे बेहतर खिताब मिलने वाला है।

सिलीगुड़ी के रवीन्द्र संघ पूजा पंडाल में दर्शाया गया मजदूरों की जीवन शैली

Vlcsnap 2023 10 19 17h12m42s138

सिलीगुड़ी :71 वें वर्ष में “रवीन्द्र संघ” की दुर्गा पूजा की थीम साधारण व मजदूर वर्ग के लोगों के जीवन शैली को दर्शाता है। पूजा समिति ने महा तृतीया पर मंडप खोला। आज शुभ उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों में प्रसिद्ध वकील जयजीत चौधरी, वार्ड नंबर 21 के पार्षद कुंतल रॉय, पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ मैनाक मुखर्जी, डॉ शंख सेन शामिल थे। वहीं क्लब की ओर से, क्लब के तपन दत्ता स्वपन नंदी स्वपन मित्र उदयन दासगुप्ता व अन्य सदस्य उपस्थित थे। आज इस शुभ घड़ी में सिक्किम में बाढ़ के मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही क्लब के अध्यक्ष समाज सेवी देबाशीष ने सरकार को 10,000 रुपये का चेक सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 14 =