खड़गपुर : दुर्गा पूजा के मद्देनजर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशपुर ब्लॉक के महिषदा नबारुन संघ की पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 18 महिलाओं सहित कुल 46 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
शिविर का उद्घाटन केशपुर सुकुमार सेनगुप्ता महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार भुइंया ने किया I शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए केशपुर पंचायत समिति अध्यक्ष शिक्षक चितरंजन घोराई,
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रवीन्द्रनाथ भुइंया, केशपुर थाना प्रभारी प्रभात चौधरी, महिषदा रामनारायण उच्च विद्यालय के पूर्व शिक्षक निधिराम पाल, पूजा समिति के अध्यक्ष तापस भुइया, सचिव अमित दोलाई समेत पूजा समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे I
उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रदर्शित करने वाली इस पहल की खूब सराहना की।
जा समिति के सचिव अमित दोलाई ने कहा, “हर साल दुर्गा पूजा की पूर्व संध्या पर हम रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। हम पूजा के दौरान रक्त की कमी को कुछ हद तक पूरा करने के लिए इसका आयोजन करते हैं।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।