दो बच्चों की माँ होने के चलते नहीं मिल रहा इस अदाकारा को काम, Social Media पर अभिनेत्री ने दर्द किया बयां

Bollywood Updates : छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री चाहत खन्ना को आज कौन नहीं जानता। चाहत खन्ना ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें मां होने की वजह से काम नहीं मिल रहा है। इसी के चलते चाहत खन्ना का दर्द झलका है। आप सभी को बता दें कि चाहत ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कबूल है’ जैसे शोज में काम किया है लेकिन अब उनके पास काम नहीं है। ऐसे में हाल ही में चाहत खन्ना ने सोशल मीडिया पर काम न मिलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। चाहत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपने फैंस के लिए चाहत खन्ना खास तस्वीरें और वीडियो भी साझा करती रहती हैं।

अब हाल ही में उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है। पोस्ट में अदाकारा ने बताया कि, ”मां होने की वजह से उन्हें कोई काम नहीं दे रहा है। जिसके चलते उन्हें गुजर-बसर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।” आपको बता दें कि चाहत खन्ना दो बेटियों की मां हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में अपने पोस्ट में लिखा है, ‘मां होने को गलत समझा जा रहा है।

मैं एक सिंगल मदर हूं। दो बच्चों को थोड़ी मदद और थोड़े से पैसे से इन्हें पाल रही हूं। वे (मेकर्स) मुझे जज करते हैं कि मैं उसी क्षमता के साथ काम नहीं रह सकती है जो मैं पहले करती थी, लेकिन मां बनना आपको उससे भी अधिक मजबूत बना देता है क्योंकि आप अपने बच्चों और उनके भविष्य के लिए काम कर रहे हैं। काम के ऑफर खत्म हो गए हैं लेकिन मैं कोई कम इंसान या कलाकार नहीं हूं। मैं हर पहलू में मजबूत, फिटर और बेहतर हूं। जो है सामने रखो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =