तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में बैठाने का सपना दिखाने वाले अब गरीबों से रेलवे और ट्रेनों को भी दूर करने में लगे हैं । रेलवे को निजी हाथों में सौंपने के बड़े भयंकर परिणाम होंगे । केंद्र व राज्य सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मेदिनीपुर में भाजपा विरोधी दलों द्वारा निकाली गई रैली में विभिन्न दलों के नेताओं ने कुछ ऐसी ही आशंका व्यक्त की । स्थानीय कॉलेज मैदान से निकाली गई इस रैली में वाम मोर्चा के चार प्रमुख घटक दल माकपा , भाकपा , आर एस पी व फॉरवर्ड ब्लॉक के साथ ही कांग्रेस व अन्य दलों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए ।नेतृत्व देने वालों में डॉ . सूर्य कांत मिश्र , तरुण राय , संतोष राणा और विप्लव भट आदि प्रमुख रहे । महाजुलूस में देश की राशनिंग प्रणाली और देश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर नाराजगी व्यक्त की गई । वहीं सार्वजनिक उपक्रमों को निजी कंपनियों को बेचने की भी तीव्र निंदा की गई । अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में सफर कराने का सपना दिखा कर सत्ता में आए लोग आज गरीबों से रेल सुविधा भी छीन लेने पर उतारू हैं ।
कौन नहीं जानता प्राइवेट कंपनियों के पास चले जाने पर रेल परिसेवा अत्यधिक महंगी हो जाएगी , जिसका सीधा असर गरीबों पर पड़ेगा । सुपर फॉस्ट ट्रेनों से जनरल व स्लीपर क्लास हटा देने के फैसले से स्पष्ट है कि सत्ता में बैठे लोगों की प्राथमिकताएं क्या है । वे किन लोगों को फायदा पहुंचाना चाहते हैं और किसे रेलवे से दूर करना चाहते हैं ।