उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक दिवस समारोह के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिक संगठन एवं बीमा कंपनी द्वारा होटल अवन्तिका रेलवे स्टेशन परिसर उज्जैन में आदर्श शिक्षक डॉ. प्रभु चौधरी का सम्मान किया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा अधिकारी उज्जैन डॉ. देवेन्द्रकुमार आर्य एवं अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य एवं संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ. ज्ञानदेवी भार्गव तथा विशिष्ट अतिथि शीलेश्वरी देवी एवं के.एन. शर्मा ने सम्मानित किया।
डॉ. चौधरी ने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक होना गर्व की बात है, शिक्षकीय कार्य से प्रसन्नता होती है। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना से जुड़ने का अनुरोध भी किया गया। शिक्षको का, शिक्षको के लिये शिक्षको द्वारा संचालित संगठन साहित्य, शिक्षा एवं संस्कृति, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, राष्ट्रधर्म के साथ ही कार्यशालाओं में गीत, कविता, कहानी लेखन का प्रशिक्षण तथा श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का डॉ. राधाकृष्णन, अटलबिहारी वाजपेयी, सावित्रीबाई फुले, अहिल्यादेवी एवं भारत माता अभिनंदन जैसे अनेक सम्मान भव्य समारोह में देश के विभिन्न नगरों में आयोजित किये जा रहे है। संचेतना समाचार पत्र का मासिक प्रकाशन एवं प्रति वर्ष स्मारिका एवं पुस्तको का प्रकाशन भी किया जाता है।