डॉ. कृष्णा चौहान ने महानायक अमिताभ बच्चन को ‘भगवतगीता’ भेंट किया

काली दास पाण्डेय, मुंबई। कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान इन दिनों मुम्बई की धरती पर जन जागरूकता अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में वो इन दिनों लोगों को सात्विक दृष्टिकोण के साथ कर्मपथ पर अग्रसर रहने के लिए ‘भगवतगीता’ उपहार स्वरूप दे रहे हैं। ‘भगवतगीता’ वितरण कार्यक्रम के पीछे उनका मूल उद्देश्य है कि लोगों में धार्मिक जागरूकता फैले और आत्मबल बढ़े। भागदौड़ की ज़िंदगी में कर्म करने के बावजूद यदि मनोवांछित फल नहीं मिलता है तो हतोत्साह नहीं होना है। पिछले दिनों डॉ. कृष्णा चौहान ने रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को ‘भगवतगीता’ भेंट किया।

डॉ. कृष्णा चौहान सांसद डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे, ओशिवारा एसीपी सूर्यकांत जी बांगर, डीएन नगर पुलिस निरीक्षक निवृत्ति बोरहाड़े, के.के. गोस्वामी, बी.एन. तिवारी, ब्राइट आउटडोर के डॉ. योगेश लखानी, दीपक सावंत, सुंदरी ठाकुर, रंजन कुमार सिंह, पवन तोड़ी, डॉ. निशांत सिंह, डॉ. रूपांशी सिंह, गणेश पचारणे, पी.के. गुप्ता, दीप्ति तिवारी, आर राजपाल और आर्यन जैसी कई बॉलीवुड शख्सियतों को भी ‘भगवतगीता’ भेंट कर चुके हैं। कोविड काल से ही समाज सेवा में समर्पित डॉ. कृष्णा चौहान का मानना है कि उनसे जितना हो सके वो लोगों की मदद करते रहेंगे क्योंकि मानव सेवा ही परम धर्म है। डॉ. कृष्णा चौहान आगे कहते हैं कि अच्छा काम करते रहिए ऊपर वाला एक न एक दिन आपको आपके कर्मों का फल जरूर देगा।

उल्लेखनीय है कि डॉ. कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में नम्बर वन माने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं। उनके द्वारा महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023′ के तीसरे सीजन का आयोजन अंधेरी (पश्चिम) मुम्बई स्थित मेयर हॉल में गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को होने जा रहा है। गोरखपुर यूपी के मूल निवासी डॉ. कृष्णा चौहान पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो का निर्माण किया है। म्यूजिक वीडियो ‘जिक्र तेरा’ के रिलीज के बाद उनकी थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ फ्लोर पर जाने वाली है। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है। इस फिल्म में नवोदित कलाकारों के साथ बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =