लिलुआ वर्कशाप में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती

हावड़ा। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती लिलुआ वर्कशाप में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के पहले दिन ऑल इंडिया सिड्यूल्ड कास्ट एन्ड सिड्यूल्ड ट्राइब रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन की ओर से ए शॉप पॉइंट से बहरलाइन तक एक भव्य रैली निकाली गई। इस महारैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। प्रस्तुत रैली में सैकड़ों की संख्या में रेलवे कर्मियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दूसरे दिन संजीत प्रसाद गोंड (डिविजनल वर्कशॉप सेक्रेटरी) के संयोजन में लिलुआ स्थित आई.बी.एच हाल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यतीश कुमार (सी.डब्ल्यू.एम, लिलुआ), विशिष्ट अतिथि समीर कुमार दास (राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री, सीईसी), अश्वनी कुमार (डेप्युटी सी.एम.ई, लिलुआ), शंकर प्रसाद सोरेन (डेप्युटी सी.एस.टी.ई.एच.क्यू.), कन्हैया प्रसाद साह (सेवानिवृत जिला जज, पश्चिम बंगाल) तथा अन्य प्रमुख अधिकारी मंचासीन रहे।

इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संत विजय भारती, मिथिलेश कुमार चौधरी, कौशल किशोर पासवान, सुजेश कुमार, अनमोल, माइकल कुजूर, ओम प्रकाश प्रसाद, जयनारायण चौधरी, संजीत दास, चंद्रशेखर चौधरी, शिव कुमार, लक्ष्मण कुमार, संजीव चौधरी, कनोज नस्कर, रामजी राम, प्रहलाद रजक, संतोष, बाल कृष्ण, चंदा हरी, ठाकुरमोनी, फ्लोरा मिंज, एवम वर्कशॉप के अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + fifteen =