नागदा । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के जिला संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षक बी.एल. परमार की नवीन पुस्तक ‘डॉ. अम्बेडकर दोहावली‘ का विमोचन समारोह 14 जुलाई प्रातः 10 बजे कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के द्वारा निज निवास मनोहर वाटिका में होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि बी. एल. परमार की भारत रत्न संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित 20वीं पुस्तक है।
जिसमें भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर जी के जीवन परिचय, शिक्षा, साहित्य एवं राजनीतिक जीवन, समाज सुधार, संविधान निर्माण आदि समस्त विषयों पर 184 दोहो के माध्यम से बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर का वर्णन किया है।
बी.एल. परमार को डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय नागदा, शब्द प्रवाह साहित्य मंच उज्जैन, भारतीय दलित साहित्य अकादमी नई दिल्ली, अभिव्यक्ति विचार मंच नागदा आदि देश की 50 संस्थानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि बी.एल. परमार सेवानिवृत्त शिक्षक, लेखक, समाज सुधारक, भारत सरकार के मंत्रालय में हिन्दी सलाहकार तथा समाज सेवा का कार्य कर रहे है।