जयपुर । वरिष्ठ पत्रकार समन्वय वाणी (पाक्षिक) के संपादक, अ.भा.जैन पत्र संपादक संघ, अ.भा.दि. जैन विद्वत्परिषद् एवं सोशल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अखिल बंसल को 20 फरवरी को आ. श्रुतसागर जी के 35 वें दीक्षा दिवस समारोह में कुंदकुंद भारती न्यास दिल्ली की ओर से एक लाख ग्यारह हजार की राशि के साथ आचार्य विद्यानंद पुरस्कार से सम्मानित करते हुए जैनधर्म विशारद की उपाधि से विभूषित किया गया। ट्रष्ट के अध्यक्ष सतीश जैन scj की ओर से प्रदत्त राशि के साथ ट्रष्ट के महामंत्री अनिल जैन नेपाल व अन्य ट्रष्टियों द्वारा शाल, माला व तिलक के साथ प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। प्रशस्ति का वाचन जर्नलिस्ट पारुल जैन ने किया। इस अवसर पर आचार्य श्री श्रुतसागर जी ने अपने आशीर्वचन में डा. अखिल बंसल द्वारा उनकी पत्रकारिता तथा साहित्यिक अवदान की प्रशंसा करते हुए उनके आचार्य श्री विद्यानंद जी के प्रति समर्पण भाव की सराहना की।
इस अवसर पर अ.भा. जैन पत्र संपादक संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन, जिनेश कोठिया, सचिन जैन, राहुल जैन, ऋतेश जैन, अजित बंसल, पारुल जैन अ.भा.दि.जैन परिषद के.अध्यक्ष चक्रेश जैन, उपाध्यक्ष डी.आर.जैन, महामंत्री अनिल जैन आदि ने बधाई देते हुए शभकामनाएं प्रेषित करते हुए यशस्वी निरामय जीवन की कामना की। स्मरण रहे कि डा. बंसल ने जे.जे.टी. विश्वविद्यालय झुंझुनू से आचार्य विद्यानंद और आ. महाप्रज्ञ के आध्यात्मिक चिंतन का विश्लेषणात्मक अध्ययन विषय पर शोधकार्य कर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। इनकी अनेक पुस्तकें, पूजाएं, कामिक्स, भक्तामर काव्य कलश प्रकाशित हैं तथा पूर्व में भी अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।