DPRMS organized a huge bike rally in view of the union elections

डीपीआरएमएस ने यूनियन चुनाव के मद्देनजर विशाल बाइक रैली का किया आयोजन

रेलवे कर्मचारियों से मुट्ठी बाली चक्र निशान पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की

मनीषा झा, खड़गपुरः भारतीय रेलवे के सभी 18 जोनों में यूनियनों की मान्यता लिए 4दिसम्बर से 6 दिसम्बर को चुनाव होने वाले हैं। यह चुनाव लगभग 11 वर्षो के पश्चात होने वाला है। डीपीआरएमएस की ओर से एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया।

लगभग 250-300 लोग बाइक रैली में शामिल हुए। यह रैली खड़गपुर स्टेशन से शुरू होकर नई बस्ती, जयहिंद नगर, मथुराकाठी, निमपुरा, मलिंचा, गोलबाजार, ट्रॉफिक, साउथ साइड, से होते हुए डीपीआरएमएस के कार्यालय पर समाप्त हुआ।

इस अवसर पर बीआरएमएस के संगठन मंत्री राधा बल्लभ त्रिपाठी, डीपीआरएमएस के संरक्षक प्रहलाद सिंह, महामंत्री बलवंत सिंह, जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा, जोनल संगठन मंत्री पी. के. पात्रो, खड़गपुर मंडल संयोजक टी. हरिहर राव, खड़गपुर मंडल अध्यक्ष के. सी. मोहन्ती,

खड़गपुर कारखाना सचिव पी. के. कुण्डु, कारखाना सह-सचिव संतोष सिंह, कारखाना संगठन मंत्री कौशिक सरकार, शाखा सचिवगण जी. ललित कुमार, पी. श्रीनिवास राव, एच रवि कुमार, शेखर कुमार, प्रकाश रंजन, उमा शंकर प्रसाद, शाखा उपाध्यक्ष जलज कुमार गुप्ता

शाखा अध्यक्ष नाइजल नाग, शाखा सहसचिव रीतेश कुमार तथा सदस्यों में ओमप्रकाश यादव, रोहित, मनोज सिंह, संदीप सिंह, पी. जानकी राव आदि उपस्थित थे। साथ ही साथ एससीएसटी एशोसिएसन के महामंत्री हंसराज, ईश्वर राव आदि उपस्थित थे।

गौरतलब हो कि इस चुनाव में ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इम्पलाइज एशोसिएशन, ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे इम्पलाइज फेडेरेशन, रेलवे कर्मचारी ट्रेकमेन एसोशिएसन, ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडेरेशन, भारतीय रेलवे नॉन-गजेटेड ट्रेफिक कैडर यूनियन, अखिल भारतीय ट्रेन कंट्रोलर्स एशोसिएसन तथा अन्य एशोसिएसनों सहयोग कर रही है।

DPRMS organized a huge bike rally in view of the union elections

इस अवसर पर महामंत्री बलवंत सिंह ने कहा कि दोनों मान्यता प्राप्त यूनियनें मजदूरों के हितों को दरकिनार कर कुर्सी का लड़ाई में व्यस्त हैं।

डीपीआरएमएस ही अकेली ऐसी यूनियन है जो मजदूरों के हितों पर ध्यान दे रही हैं। दोनों यूनियनों ने पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को दरकिनार कर दिया जबकि भारतीय रेलवे मजदूर संघ से संबंधित ट्रेड यूनियन डीपीआरएमएस अब भी पुरानी पेंशन स्कीम की मांग पर अड़ी है जो कि मजदूरों की मांग है।

अतः दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ रेलवे कर्मचारियों से अपील करती है कि आने वाले चुनाव में डीपीआरएमएस के चुनाव चिन्ह मुट्ठी बाली चक्र निशान, क्रम संख्या 1 (एक ) पर मुहर लगाकर विजयी बनायें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =