*गीत*
मत घबराओ, दूर अँधेरे होते हैं
हर रजनी के बाद सवेरे होते हैं
जब दिनकर का भास भुवन पर छाता है
वह रथ पर आरूढ़ गगन में आता है
नीड़ पुनः गुंजित होते हैं कलरव से
अल्प समय के ये तो फेरे होते हैं
मत घबराओ, दूर अँधेरे होते हैं
हर रजनी के बाद सवेरे होते हैं
हरदम दीप जलाए रखना आशा के
अपने दूर न हों अपनी परिभाषा से
रातों के घनघोर तिमिर में अक्सर ही
कुछ मायावी, जाल बिखेरे होते हैं
मत घबराओ, दूर अँधेरे होते हैं
हर रजनी के बाद सवेरे होते हैं
हार नहीं माना करते हैं कष्टों से
राहों में रोड़े अटकाते भ्रष्टों से
सूर्य नहीं थमता है चाहे कुछ भी हो
मेघ-कुहासे उसको घेरे होते हैं
मत घबराओ, दूर अँधेरे होते हैं
हर रजनी के बाद सवेरे होते हैं।