कबूतर, बिल्लियों का ऐसा खौफ की तानाशाह ने दिया सभी को मारने का आदेश

International Desk : उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन कबूतरों से इतना डर गया है कि उसने बेजुबान पक्षी के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर डाला है। दरअसल, तानाशाह किम को लगता है कि पड़ोसी चीन से आने वाले कबूतर कोरोना वायरस ला सकते हैं। इसलिए उसने कबूतरों को मारने के आदेश दे दिए हैंं। इतना ही नहीं, किम बिल्लियों (Cats) को भी शक की निगाहों से देख रहा और उसके ‘शक’ में इस मूक प्राणी की जान भी आफत में आ गई है।

‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीमावर्ती इलाकों में रहने वालों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कबूतर और बिल्लियों को देखते ही मार दिया जाए। ताकि उत्तर कोरिया में कोरोना संक्रमण फैलाने की आशंका को खत्म किया जा सके. खासतौर पर ह्यसन और सिनुइजू के अधिकारी स्थानीय लोगों को कबूतर और बिल्ली मारने को मजबूर कर रहे हैं। आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 17 =