“वी केयर” का  घर-घर कोरोना प्रतिरोधक सामग्री  वितरण !! 

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जंगल महल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की सामाजिक संस्था ” वी केयर ” की ओर से सोमवार से घर-घर जाकर कोरोना सामग्री का वितरण कार्य शुरू किया गया। संस्था के  सदस्य सुबह से ही शहर के चौकीचट्टी तथा सुकनिवासा  आदि गांवों में  गए और कोरोना प्रतिरोधक सामग्री का वितरण किया। वितरण के  साथ ही स्वयंसेवकों ने लोगों को वितरित की  गई सामग्री की उपयोगिता और उपयोग के तरीकों के बारे में भी बताया।
“वी केयर” की  ओर से कुमारी अनुष्का पोद्दार ने बताया कि उनकी संस्था पिछले कई महीनों से कोरोना महामारी के  खिलाफ संघर्ष कर रही है । या यूं कहें कि हम इस त्रासदी के  खिलाफ युद्ध कर रहे हैं । यह नया कार्यक्रम इसी का  हिस्सा है । इस अभियान से करीब 350 परिवार लाभान्वित होंगे।
आवश्यकता होने पर इस तरह के कई और कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। हमारे अभियान में  “यू एल बेंगाल  कंपनी ” ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया। इसके लिए हम पदाधिकारियों के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे इस प्रयास को लोगों का जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ, इससे हम खासे उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + five =