बुधवार को भूलकर भी ना करे ये वर्ना उठाना पड़ सकता है भारी नुक्सान!

वाराणसी । यदि आप किसी को ऋण दे रहे हैं, तो बुधवार को दें, इस दिन दिया हुआ ऋण आपके पास जल्दी वापस आ जाता है।

बुधवार को माताओं को सिर नहीं धोना चाहिए ऐसा करने से बच्चे का स्वास्थ्य बिगड़ता है या उसके समक्ष कोई कष्ट आता है।

बुधवार को धन जमा करना चाहिए, इस दिन जमा किए गए धन में बरकत रहती है।

किसी कार्य में बाधा आ रही हो तो बुधवार को उत्पन्न सन्तान से कार्य कराएं तो बन जाएगा।

पेड़ लगाने के लिए ये दिन आदर्श है, क्योंकि दिन का रंग हरा है। घर में हरे पौधे रखना, हरे कपड़े पहनना और बुधवार को फलियाँ और गोटा मूंगदाल खाना अच्छा प्रभाव सुनिश्चित करेगा।

बुधवार के दिन हरा धनिया का पत्‍ता खाकर निकलना आपके हर काम को सफल बनाने में आपकी मदद कर सकता है।

बुध द्वारा शासित, दिन मस्तिष्क गतिविधियों, बैंकिंग, वित्त, फसल और अनाज के व्यापार और धन के अधिग्रहण से जुड़ी गतिविधियों के लिए सबसे उपयुक्त है। इसके अलावा शिक्षा-दीक्षा विषयक कार्य, विद्यारंभ अध्ययन, सेवावृत्ति, बहीखाता, हिसाब विचार, शिल्पकार्य, निर्माण कार्य, नोटिस देना, गृहप्रवेश, राजनीति विचार शुभ है।

मंत्रणा, मंथन और लेखन कार्य के लिए भी यह दिन उचित है।

ज्योतिष, शेयर, दलाली जैसे कार्यों के लिए भी यह दिन शुभ माना गया है।

अपने कल्याण के इच्छुक व्यक्ति को बुधवार व शुक्रवार के अतिरिक्त अन्य दिनों में बाल नहीं कटवाने चाहिए। बुधवार को बाल, नख काटने- कटवाने से धन की प्राप्ति होती है।

बुधवार को क्षौर करने से पांच मास की आयु की वृद्धि उस उस दिन के अभिमानी देवता कर देते है। शेविंग/बाल कटवाने को क्षौर कर्मा कहा जाता है, जो सभी दिनों में अनुमति नहीं है। हाथ-पैर के नाख़ून नियमित रूप से काटते रहे। नख बढ़े हुए न रखे।

पूर्व वा उत्तर की ओर मुँह करके हजामत बनवानी चाहिए। इससे आयु की वृद्धि होती है।

हजामत बनवाकर बिना नहाये रहना आयु का नाश करनेवाला है। (महाभारत:अनुशासन पर्व:१०८.१२८.१३९)
और किसी क्रांति के पहले एक वैचारिक क्रांति होती है। वैचारिक क्रांति तब होगी जब ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ऐसी बातें पहुंचाई जाये और मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएंगे।

manoj jpg
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
जोतिर्र्विद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
9993874848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =