Dhanteras Diwali

दीपावली महोत्सव : दिनांक 10 से 15 नवम्बर -2023

वाराणसी। इस बार दीपोत्सव का त्योहार छः दिवस का मनाया जाएगा।
धन त्रयोदशी : 10 नवम्बर 2023 शुक्रवार
यम दीपदान, धन्वंतरी पूजन
शुभ समय – प्रातः 6 बजकर 38 मिनिट से प्रातः 10 बजकर 48 मिनिट तक।
दोपहर 12 बजकर 11 मिनिट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनिट तक।
शाम 4 बजकर 20 मिनिट से शाम 5 बजकर 48 मिनिट तक।
रात 8 बजकर 57 मिनिट से रात 10 बजकर 34 मिनिट तक।

रूप चतुर्दशी : चतुर्दशी तिथि 11नवम्बर 2023 को दोपहर 1बजकर 58 मिनिट से है, इसलिए अभ्यंगन तेल उबटन स्नान 12 नवंबर 2023 प्रातः काल में होगा।

पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री जी ने बताया कि इस वर्ष दीपावली 12 नवम्बर 2023 रविवार
पूजन शुभ समय – प्रातः 8 बजकर 2 मिनिट से दोपहर 12 बजकर 11 मिनिट तक।
दोपहर 1 बजकर 34 मिनिट से दोपहर 2 बजकर 57 मिनिट तक।
शाम 5 बजकर 42 मिनिट से रात 10 बजकर 34 मिनिट तक।
स्थिर लग्न में लक्ष्मी पूजन समय –
स्थिर वृश्चिक लग्न प्रातः 7 बजकर 15 मिनिट से प्रातः 9 बजकर 34 मिनिट तक।
स्थिर कुम्भ लग्न – दोपहर 1 बजकर 21 मिनिट से दोपहर 2 बजकर 50 मिनिट तक।
स्थिर बृषभ लग्न – शाम 5 बजकर 52 मिनिट से रात 7 बजकर 48 मिनिट तक।
स्थिर सिंह लग्न – रात 12 बजकर 23 मिनिट से रात 2 बजकर 50 मिनिट तक।

विशेष : 13 नवम्बर 2023 सोमवार को केवल देवपितृ कार्य के लिए सोमवती अमावस्या का पर्व रहेगा।

गोवर्धन पूजन : 14 नवम्बर 2023
गोवर्धन अन्नकूट उत्सव –
शुभ समय – प्रातः 9 बजकर 26 मिनिट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनिट तक।
दोपहर 2 बजकर 56 मिनिट से शाम 4 बजकर 19 मिनिट तक।
रात 7 बजकर 19 मिनिट से रात 8 बजकर 57 मिनिट तक।

भाई दूज (यम द्वितीया) : 15 नवम्बर 2023
यह त्यौहार भाई बहन के स्नेह का प्रतीक है। इस दिन बहन भाई को भोजन कराती है।
शुभ समय – प्रातः 6 बजकर 41 मिनिट से प्रातः 9 बजकर 26 मिनिट तक।
प्रातः 10 बजकर 49 मिनिट से दोपहर 12 बजकर 11 मिनिट तक।
दोपहर 2 बजकर 56 मिनिट से शाम 5 बजकर 41 मिनिट तक।
रात 7 बजकर 19 मिनिट से रात 12 बजकर 12 मिनिट तक।

Manoj
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री

ज्योर्तिविद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो : 9993874848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − two =