उमेश तिवारी, हावड़ा । ‘बंगाल ओलंपिक संघ’ द्वारा आयोजित 8वें ‘नेताजी सुभाष स्टेट गेम्स-2022’ में ‘डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ हावड़ा’ के 15 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 9 पदक हासिल कर लिया। कल्याणी स्थित ‘मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय’ में इस खेल का आयोजन 15 से 17 मई 2022 तक किया गया था। बंगाल ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ हावड़ा के 15 खिलाड़ियों अपने उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए सबका दिल जीत लिया। खिलाडियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। जिला हावड़ा ने ‘प्रथम उपविजेता ट्रॉफी’ जीती। हावड़ा जिले द्वारा प्राप्त स्वर्ण पदक- 2, रजत पदक- 5 और कांस्य पदक की संख्या 4 है।
पदक विजेताओं के नाम-
1. तृप्ति तिवारी- गोल्ड
2. प्रशांत शुक्ला- गोल्ड
3. विशाल सिंह- सिल्वर
4. मनीषा घोष- सिल्वर
5. स्नेहा यादव- सिल्वर
6. काजल मिश्रा- सिल्वर
7. सुष्मिता सिंह- सिल्वर
8. अविशेख कृष्ण ठाकुर- कांस्य
9. विवेक कुमार सिंह- कांस्य
10. शानू कुमार सिंह- कांस्य
11. जूही राय- कांस्य