राष्ट्रीय महिला दिवस पर आभासी संगोष्ठी में महिला एवं हिन्दी साहित्य पर चर्चा

उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 182वीं आभासी संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार 13 फरवरी सायं 5 बजे से होगी जिसमें महिलाओं का हिन्दी साहित्य में योगदान विषय पर अतिथि वक्ता चर्चा करेंगे।
यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सुरेशचन्द्र शुक्ल ओस्लो नार्वे, विशिष्ट अतिथि डॉ. विनय पाठक बिलासपुर, डॉ. हरिसिंह पाल नई दिल्ली, हरेराम वाजपेयी इन्दौर, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा उज्जैन, विशिष्ट वक्ता गोकुलेश्वर द्विवेदी प्रयागराज, सुवर्णा जाधव पुणे, डॉ. अनसूया अग्रवाल महासमुंद, अध्यक्षता डॉ. शहाबुद्दीन शेख राष्ट्रीय मुख्य संयोजक पूणे, विशेष अतिथि डॉ. शहनाज शेख, उपमा आर्य लखनऊ।

ओमप्रकाश प्रजापति गाजियाबाद, डॉ. अरूणा शुक्ल नांदेड एवं संयोजक डॉ. रश्मि चौबे, प्रस्तावना डॉ. भरत शेणकर एवं रोहिणी डावरे संचालक राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक होगी। संगोष्ठी के आयोजक डॉ. प्रभु चौधरी, सविता इंगले, डॉ. शिवा लोहारिया, कृष्णा श्रीवास्तव, डॉ. दीपिका सुतोदिया, डॉ. सुनीता मंडल, डॉ. रूपा व्यास, ललिता अध्यापक, डॉ. शहनाज शेख, गरिमा गर्ग, अर्पणा जोशी, डॉ. रजिया शेख, सुनीता गर्ग, डॉ. शाकिर शेख, डॉ. प्रतिभा येरेकार, सीमा निगम, डॉ. आशीष नायक, पूर्णिमा कौशिक, भुवनेश्वरी जायसवाल, ज्योति जलज, शमा खान, संगीता हडके आदि ने साहित्यकारों एवं पदाधिकारियों से संगोष्ठी में उपस्थिति की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 7 =