कोलकाता। बांग्ला फिल्मों की मशहूर निर्देशक नंदिता रॉय की सेहत बिगड़ गई है। उन्हें दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक दिन पहले ही उनकी फिल्म फटाफटी रिलीज हुई है। इसकी विशेष प्रदर्शनी दक्षिण कोलकाता के एक प्रेक्षागृह में आयोजित की गई थी जिसमें नंदिता उपस्थित नहीं थीं। इसके बाद परिवार की ओर से शनिवार को पुष्टि की गई है कि सेहत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
फिल्म निर्माण में उनके सहयोगी रहे शिव प्रसाद मुखर्जी ने बताया कि उनकी सेहत खराब होने की जानकारी परिवार से मिली है। हम लोग उनसे अस्पताल में ही मिल कर आए हैं। फिलहाल ठीक हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ है और सीने में दर्द हो रहा है। लगातार चिकित्सा चल रही है। चिकित्सकों ने कहा है कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगी।