कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्या बसु ने कहा कि राज्य सरकार का इरादा स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से प्रत्यक्ष कक्षाएं शुरू करने का है लेकिन कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए जल्दबाजी नहीं करेगी। स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 16 नवंबर से अपने परिसरों को चरणबद्ध तरीके से खोलेंगे और उच्च कक्षाएं अब फिर से शुरू होंगी। बसु ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी योजना सभी कक्षाएं शुरू करने की है। लेकिन, चरणबद्ध तरीके से इसकी शुरुआत होगी।’
उन्होंने कहा, ‘‘अभी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं होंगी। कॉलेज और विश्वविद्यालय भी चरणबद्ध तरीके से प्रत्यक्ष कक्षाएं शुरू करेंगे। बाद में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए हम सभी के सर्वोत्तम हित में निर्णय लेंगे।’’
गौरतलब है कि बंगाल में स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी चल रही है। 16 नवंबर से फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं. स्कूल खुलने में महज दो ही दिन बचे हैं ऐसे में स्कूलों की सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं कि नहीं शिक्षा विभाग हर स्कूलों का जायजा ले रहा है। लगभग 1 साल से अधिक समय के बाद स्कूल कैंपस खोले जाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। स्कूलों में कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है।
मास्क सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इन सब पैमाने पर काम किया जाए। हाल के अपडेट के अनुसार, स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों से कहा है कि वे किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए मजबूर न करें। छात्रों को स्कूलों में भेजने का निर्णय केवल माता-पिता/अभिभावकों पर छोड़ दिया जाए। ऑनलाइन कक्षाओं को जारी है, स्टूडेंट्स के पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प हैं।