Kolkata Desk : भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को कहा कि किसी केंद्रीय एजेंसी को इसकी जांच करनी चाहिए कि न्यू टाउन में आवासीय परिसर के भीतर मुठभेड़ में मारे गए दो गैंगस्टरों को अपार्टमेंट में किराए पर कमरा कैसे मिल गया था. घोष ने आरोप लगाया, ‘इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से करानी चाहिए। यह राज्य आतंकवादियों एवं अपराधियों का गढ़ बन गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के दो ‘खूंखार अपराधियों’ जिनके सिर पर इनाम था, उन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बुधवार को एक मुठभेड़ में मार गिराया। उन्होंने बताया कि 22 मई से जिस मकान में वो रहे थे वहां से हथियारों और गोला-बारूदों का ढेर बरामद हुआ। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।