दिलीप घोष ने लगाया तृणमूल नेताओं की बेटियों को गैरकानूनी तरीके से मेडिकल कॉलेज में दाखिले का आरोप

कोलकाता । दो तृणमूल नेताओं की बेटियों का मेडिकल (मेडिकल) में अवैध तरीके से दाखिला करने का आरोप लगा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने गुरुवार को यह आरोप लगाया है। मॉर्निंग वाक करने निकले घोष ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रतिभा के आधार पर नहीं बल्कि प्रभाव के आधार पर हुआ है। ये दोनों तृणमूल नेता गौतम देव और सुदीप्त रॉय हैं।
सिलीगुड़ी नगर पालिका के मेयर गौतम देब है जबकि श्रीरामपुर से तृणमूल विधायक सुदीप्त राय हैं। दिलीप का आरोप है कि दोनों की बेटियों को सत्ता के दबाव में मेडिकल कॉलेजों में भर्ती कराया गया था। इसके पहले कल्याणी एम्स में नियुक्ति के दौरान राजनीतिक प्रभाव लगाने के आरोप भाजपा नेताओं पर लगे थे। सीआईडी मामले की जांच कर रही है।
बांकुड़ा से भाजपा सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार, रानाघाट के सांसद जगन्नाथ सरकार, बांकुड़ा से भाजपा विधायक नीलद्रीशेखर दाना और चकदा से विधायक बंकिम घोष समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है।
अब दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि तृणमूल के इन दोनों नेताओं की बेटियों को मेडिकल कॉलेज में अवैध तरीके से दाखिला कराया गया है। इसकी जांच की मांग उन्होंने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =