Diksha Dagar in top 10 in Aramco Team Series

आरामको टीम सीरिज में शीर्ष 10 में दीक्षा डागर

टैंपा (अमेरिका) : भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर आरामको टीम सीरिज के तीसरे और आखिरी दिन एक अंडर 71 के स्कोर के साथ लगातार दूसरी बार शीर्ष 10 में जगह बनाने में कामयाब रही।

पहले दो दौर में 69 और 70 स्कोर करने वाली दीक्षा ने कुछ छह अंडर 210 स्कोर किया था और संयुक्त छठे स्थान पर रही।

लेडीज यूरोपीय टूर पर पहला सत्र खेल रही भारत की प्रणवी उर्स ने संयुक्त 17वां स्थान हासिल किया। प्रणवी अब एलईटी आर्डर आफ मेरिट में 14वें और दीक्षा 17वें स्थान पर है। जर्मनी की अलेक्जेंड्रा फोस्टरलिंग ने खिताब जीता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + twelve =