‘बंगाल में दुर्गा पूजा पर रोक लगाकर कौन से वोट बैंक को पक्का करना चाहती हैं दीदी’

हुगली। Bengal News : बंगाल के हुगली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया है। उन्होंने कहा, ममता दीदी आप तो मां दुर्गा की पूजा पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रयास करती हैं। मां दुर्गा, मां सरस्वती और मां लक्ष्मी के अनुष्ठान पर रोक लगाकर आप बंगाल के अंदर कौन से वोट बैंक को पुष्ट करना चाहती हैं।

अगर आपको लगता है कि दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी की पूजा करने वाले लोग सांप्रदायिक हैं, तो हमें यह सांप्रदायिकता पसंद है लेकिन हम अपनी आस्था के साथ खिलावाड़ नहीं करने देंगे। हम TMC को बंगाल की आस्था के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे।

बंगाल में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा सरकार आने दीजिए हम के. जी. से लेकर पी. जी. तक बालिकाओं को मुफ्त में शिक्षा देंगे। बीजेपी बंगाल में महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन मुफ्त करेगी। यूपी की तर्ज पर एंटी रोमियो स्कवाड गठित करके टीएमसी के सभी मजनुओं को जेल में डालेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 3 =