कोलकाता। स्वामी स्वात्मानंद जी के पावन सानिध्य में धर्म भूषण पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी उर्फ भैया जी को *बैसवारा गौरव* सम्मान से अलंकृत किया गया।
इस अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के वरिष्ठ लोगों को वीतराग संत स्वामी स्वात्मानंद जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री लक्ष्मीकांत तिवारी आज के युग में महान गृहस्थ संत हैं।
वे जिस उदारता के साथ समाज की सेवा कर रहे हैं वह समाज के सभी साधारण व धनाढ्य लोगों के लिए अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि उनके परोपकार,विनम्रता व सादगी से तो संत समाज भी स्वयं को आनंदित अनुभव करता है। इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी जी ने कहा कि मैं भैया जी के दीर्घ जीवन का आशीर्वाद देता हूं।
इसके अलावा उनके उत्तराधिकारियों को भी आशीर्वाद के साथ आदेशित करता हूं कि वह अपने पिता के द्वारा स्थापित धर्म पथ की परंपरा को 100 गुना आगे बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत जैसे स्वामी भास्कर स्वरूप ने भी अपने सारगर्भित उद्बोधन में भैया जी के दीर्घ, स्वस्थ, यशस्वी जीवन का आशीर्वाद उन्हें प्रदान किया।
इस अभिनंदन से अभिभूत भैया जी ने भी सबके आग्रह पर पूज्य संतों की चरण वंदना के साथ उपस्थित समुदाय को आशीर्वाद प्रदान किया और भावुकता में उनकी आंखें छल छला आई।
भैया जी की धर्मपत्नी शकुंतला देवी ने भी अपने उद्बोधन में आशीर्वाद प्रदान करते हुए सभी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गंगासागर आने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर निगोहा से पधारे राम उदित शुक्ल ने भी समारोह को संबोधित किया।
इस समारोह में केशव कुमार सिंह, डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह,महादेव सिंह, बलदेव सिंह सागर हरिद्वार सिंह सुरेंद्र बहादुर सिंह सागर,राम गुलाम सविता सुरेश सिंह,हजारी सिंह जी, काली बख्श सिंह,
काली शंकर सिंह, गुड्डन सिंह, सज्जन सिंह,आलोक मिश्रा,सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राम गोपाल त्रिपाठी ने किया व संपूर्ण समारोह शंकर बख्श सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।