कोलकाता : बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट आयोजित करने में खर्च की गई राशि का शनिवार को ब्योरा मांगा। ममता बनर्जी सरकार राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए 2015 से हर साल इस सम्मेलन का आयोजन करती आ रही है।
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आर्थिक अनियमितताओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए धनखड़ ने एक ट्वीट में कहा कि जानकारी मिली है कि हर साल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम से जमीनी स्तर पर होने वाला निवेश असल में इस आयोजन पर होने वाले खर्च से कम है।
धनखड़ ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) से उन्हें सम्मेलन के बारे में जानकारी देने को कहा। धनखड़ ने ट्वीट किया,‘‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में हुए व्यय को लेकर उठते सवालों के मद्देनजर अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) से विवरण की मांग की गई है। पता चला है कि समिट के आयोजन में खर्च राशि राज्य में आये निवेश से अधिक है।’’