Dhaga Production ready for back to back film release

बैक टू बैक फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार धागा प्रोडक्शन

कोलकाता। बांग्ला फिल्म एटा आमादेर गोल्पो की 50 दिन पूरे होने के अवसर पर धागा प्रोडक्शन ने एक गाला इवेंट कर आगामी फिल्मों की जानकारी दी। जिनमें मुख्य रूप से, 5 नंबर स्वप्नमोय लेन- मानसी सिन्हा द्वारा निर्देशित व शुभंकर मित्रा द्वारा निर्मित, सारा मीट्स साहिर – निर्देशक बप्पा प्रस्तुतकर्ता मानसी सिन्हा और शुभंकर मित्रा,

गिरगिट (हिंदी फ़िल्म) – बप्पा द्वारा निर्देशित, दिव्येंदु भट्टाचार्य, इप्सिता चक्रवर्ती सिंह, जॉय सेनगुप्ता, पायल मुखर्जी, कोनेनिका बनर्जी, डोना मुंशी द्वारा अभिनीत एवं चाबीवाला राजा घोष द्वारा निर्देशित अमृता चटर्जी, राहुल अरुणोदय बनर्जी, धृतिमान चटर्जी, सुभाशीष मुखर्जी, शंकर देबनाथ, कौशिक कर के अभिनय से सजी फ़िल्में प्रमुख हैं।

गौरतलब है कि धागा प्रोडक्शन एक उभरती हुई फिल्म निर्माण कंपनी है जिसने बहुत कम समय में ही एक दमदार उपस्थिति दर्ज़ की है। आने वाले समय में प्रोडक्शन कई मूलभूत पहलुओं पर उम्दा कहानी के साथ फिल्म के निर्माण के लिए उत्सुक है। आने वाले समय में धागा प्रोडक्शन बांग्ला के साथ ही हिंदी में भी देशीय स्तर पर फ़िल्में रिलीज़ करने जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =