कोलकाता (Kolkata) : बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (Bengal Election) के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा से पहले चुनाव आयोग के बड़े पदाधिकारी बंगाल की यात्रा पर आ रहे हैं। उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन गुरुवार (25 फरवरी) को कोलकाता में एक बड़ी बैठक करेंगे। इस दौरान वह चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। श्री जैन 25 फरवरी को संभागीय आयुक्तों (डिवीजनल कमिश्नर), आंचलिक पुलिस महानिरीक्षक (जोनल आइजी), पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ बैठक करेंगे।
सुदीप जैन यह पता लगायेंगे कि विधानसभा चुनाव के लिए बंगाल की पुलिस और प्रशासन कितना तैयार है।इसके पहले भी सुदीप जैन बंगाल का दौरा कई बार कर चुके हैं। उनके दो दौरे के बाद चुनाव आयोग का फुल बेंच बंगाल आया था। तब मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा था कि उचित समय पर बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जायेगी। उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जतायी थी।