कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बारिश के साथ ही लगातार फैल रहे डेंगू से मौतों का सिलसिला भी जारी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि अलीपुर के रहने वाले 13 साल के बच्चे की मौत हुई है। वह अपोलो अस्पताल में भर्ती था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार को जारी किए गए उसके मृत्यु प्रमाण पत्र पर मौत की वजह से तौर पर डेंगू का उल्लेख किया गया है।
दरअसल पश्चिम बंगाल में डेंगू की वजह से कितने लोगों की मौत अभी तक हुई है, इस बारे में राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है। बहरहाल दावा किया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। राज्यभर में संक्रमितों की संख्या 10 हजार के ऊपर बताई जा रही है।