वैक्सीन के मुद्दे पर प्रदर्शन, सीएमओएच को सौंपा स्मार पत्र

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोरोना और वैक्सीन के मुद्दे पर अब राजनीति गरमाने लगी है । सोमवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला मुख्यालय तमलुक में विरोध प्रदर्शन हुआ। चार सूत्री मांगों को लेकर यह प्रदर्शन मेडिकल सर्विस सेंटर और प्रो गेर्ेसिव मेडिकल पर्ैक्टिशनर्स एसोसिएशन की पूर्व मेदिनीपुर जिला समितियों की ओर से किया गया ।जिले के मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा कार्यालय में प्रदर्शन के बाद सीएमओएच कार्यालय में स्मार पत्र जमा कराया । इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों में डॉ. जयदेव धड़ा,  डॉ. रामपद सांतरा तथा डॉ. अर्जुन घोड़ाई आदि शामिल रही।

प्रदर्शनकारियों की ओर से मांग की गई कि सभी ग्रामीण स्वास्थ्यकर्मियों को मुफ्त वैक्सीन देनी होगी । यही नहीं कोविड आक्रांत होकर जान गंवाने वाले सभी ग्रामीण चिकित्सकों को अविलंब बीमे की राशि प्रदान करने तथा ग्रामीण चिकित्सकों को कोविड परिस्थितियों से मुकाबले का समुचित प्रशिक्षण देने की भी मांग स्मार पत्र में शामिल थी । मांगे न माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =