तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : सारा बांग्ला परिचारिका समिति की जिला कमेटी की ओर से बुधवार को जनपद भूमि सुधार विभागीय कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। विभिन्न मांगों को लेकर किए गए प्रदर्शन के बाद विभागीय दफ्तर में स्मार पत्र भी जमा कराया गया। स्मार पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में जिला समिति की सचिव जयश्री चक्रवर्ती तथा सह सचिव भवानी चक्रवर्ती समेत समिति की पांच सदस्य शामिल रही। जिले के विभिन्न भागों से समिति की सदस्याएं पहले मेदिनीपुर पहुंची। इसके बाद मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन से किरानीतला होते हुए कलेक्टररेट तक व्यवस्थित व अनुशासित जुलूस निकाला।
इस अवसर पर आयोजित सभा को एआइयूटीयूसी की पश्चिम मेदिनीपुर जिला समिति के सचिव पूर्ण चंद्र बेरा, जयश्री चक्रवर्ती, भवानी चक्रवर्ती, कविता जाना, उषा राणा तथा झरना जाना आदि ने संबोधित किया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि घरेलू परिचारिकाओं की अनेक समस्याएँ हैं । राशन कार्ड की समस्या है। कई बार कार्ड होते हुए भी राशन नहीं मिलता। सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभ से भी ये वंचित है। मेदिनीपुर और खड़गपुर में बड़ी संख्या में ऐसी परिचारिकाएं हैं, जिन्होंने सिर छिपाने के लिए बेनामी जमीन पर घर आदि बना लिए हैं। ऐसे घरों को कानूनी मान्यता मिलनी चाहिए।