ट्रेन समय से चलाने की मांग पर प्रदर्शन

खड़गपुर। ट्रेनों को समय सारणी के अनुसार चलाने की मांग पर सोमवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में एसयूसीआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। शहर के साउथ साइड इलाके में किए गए इस प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता सुरंजन महापात्रा, गौरी शंकर दास, दिनेश मेइकाप व अनंत माझी आदि उपस्थित थे। इस मुद्दे पर 27 फरवरी को डीआरएम ऑफिस के समक्ष धरना प्रदर्शन की भी घोषणा की गई।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि ट्रेन समय से ना चलने की भारी कीमत आम जनता को चुकानी पड़ रही है। श्रमिक और मेहनतकश वर्ग इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बड़ी संख्या में सब्जी और फूल विक्रेता आदि ट्रेनों पर निर्भर रहते हैं। ट्रेन लेट होती है तो उनकी रोजी-रोटी मारी जाती है।

कई पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाकर यात्रियों की जेब काटी जा रही है। जबकि ट्रेनों की स्पीड और स्टॉपेज वगैरह सब समान है। कोरोना काल में बंद किए गए कई ट्रेन अभी तक चालू नहीं किए गए हैं। इन ट्रेनों को फिर से शुरू करना होगा। मांगे ना माने जाने पर उन्होंने बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + two =