रात में बसें चलाने की मांग पर प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा स्मार पत्र

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : निर्धारित दर से भाड़ा लेने तथा विभिन्न रूटों पर रात में भी बसें चलाने की मांग पर राजनैतिक दल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया ( कम्युनिस्ट ) कार्यकर्ताओं ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा , पांशकुड़ा और मुख्यालय तमलुक समेत विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया । इस बाबत जिलाधिकारी तथा परिवहन अधिकारी कार्यालय में संगठन की ओर से स्मार पत्र भी जमा कराया गया । स्मार पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता तपन भौमिक , प्रणव माईती , नारायण चंद्र नायक तथा अशोक माईती आदि शामिल रहे । पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनसाधारण से भी सरकार द्वारा निर्धारित पुराने दर से ही बस किराए का भुगतान करने की अपील की। क्योंकि बढ़े दर से भाड़ा केवल अन लॉक के बाद बस चलने के लिए था । उन्होंने आरोप लगाया कि बस मालिक स्थिति सामान्य होने के बाद भी बढ़े दर से ही भाड़ा वसूल रहे हैं।

बस कंडक्टरों से भी पुराने रेट से किराया लेने का अनुरोध किया गया । पार्टी की जिला समिति की सचिव अनुरूपा दास ने कहा कि इसके पहले भी इसी मुद्दे पर हम शासन को ग्यापन दे चुके हैं। शासन के हस्तक्षेप पर कार्रवाई भी हुई । लेकिन बैठकों में बस मालिकों ने कहा था कि वे पुराने दर से ही भाड़ा ले रहे हैं । लिहाजा हमें फिर सड़क पर उतरना पड़ा। हमने मांग रखी है कि बसों में रेट चार्ट लगाया जाए। रात में भी बसें चलाने की मांग की गई । क्योंकि इसके अभाव में लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। एक सप्ताह के भीतर निर्णायक कार्यवाही नहीं होने पर पार्टी कार्यकर्ता सड़क जाम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − six =