सिलीगुड़ी। तृणमूल द्वारा संचालित सिलीगुड़ी नगर निगम पूरी तरह से असफल है। सीपीएम की सिलीगुड़ी रैली में ऐसे ही आरोप लगाते हुए नारे बुलंद किये गये। शनिवार को पार्टी की ओर से निकाली गयी यह विरोध रैली सीपीआईएम 2 नंबर एरिया कमेटी सिलीगुड़ी एयरव्यू मोड़ से चलकर हिलकार्ड रोड होते हुए हासमी चौक पहुंची। पेयजल की समस्या, पट्टा प्रदान सहित कई मांगों को लेकर एरिया कमेटी के सदस्यों ने हासमी चौक पर धरना प्रदर्शन में भाग लिया।
कार्यक्रम में माकपा नेता जिबेश सरकार, पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य, शरदेंदु चक्रवर्ती, 2 नंबर एरिया सचिव सौरभ सरकार समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस धरना-प्रदर्शन में उपस्थित रहकर माकपा नेताओं ने मौजूदा नगर निगम पर नाकामी का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड की ओर से रक्तदान शिविर व शीतकालीन वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ट्रैफिक गार्ड ने शनिवार को जंक्शन ट्रैफिक गार्ड कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। साथ ही इस दिन गरीबों और असहाय लोगों को सर्दी के कपड़े, कंबल और फल दिए गये। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार चतुर्वेदी (आईपीएस), डीसीपी जॉय तोड़, डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक गुप्ता, पूर्णिमा शेरपा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।