तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत घाटाल – पांशकुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 4 के विस्तार व चौड़ीकरण को लेकर मेचोग्राम से घाटाल तक रास्ते के दोनों छोर पर दुकान और व्यवसाय करने वाले इन दिनों घोर अनिश्चितता व अवसाद में दिन गुजार रहे हैं। विगत ३ फरवरी को गौरा में प्रभावित दुकानदारों ने सभा की थी। इस सभा में पुनर्वास की मांग पर संघर्ष करने के लिए दुकानदारों व व्यवसायियों ने ” घाटाल – पांशकुड़ा राज्य सड़क पाश्रवस्थ क्षुद्र व्यवसायी समिति ” का गठन किया था। सभा में मधुसूदन मन्ना और नारायण चंद्र नायक को सलाहकार, शक्तिपद आदक अध्यक्ष , पुलिन साहू और कृष्ण मोहन माजी को संयुक्त सचिव बनाते हुए शक्तिशाली समिति का गठन किया गया था।
समिति की ओर से सोमवार को पांशकुड़ा बीडीओ आफिस के समक्ष प्रदर्शन के साथ ही कार्यालय में स्मार पत्र जमा कराया गया। इस दौरान करीब तीन सौ से अधिक दुकानदारों के उपस्थित रहने की बात कही गई। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि बीडीओ ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार का आश्वासन दिया है। बता दें कि सड़क चौड़ीकरण और विस्तार के लिए कोष विमुक्त हो चुका है। सड़क किनारे फुटपाथ बनाने की भी योजना है। कुछ दिन पहले संबंधित विभाग की ओर से दुकानदारों से सड़क खाली कर देने की मुनादी कराई गई थी । इसके बाद से ही दुकानदारों में आतंक व्याप्त है ।