तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : केंद्र सरकार की कथित जन विरोधी कृषि नीति तथा दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस के बर्बर अत्याचार के खिलाफ शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट में विरोध प्रदर्शन किया गया । इस दौरान नए कृषि कानून की प्रतिलिपियां भी जलाई गई ।कृषक संग्राम परिषद के बैनर तले किए गए इस प्रदर्शन के तहत केंद्र सरकार और पुलिस के रवैये की तीखे शब्दों में भर्त्सना की गई । इस दौरान आयोजित सभा में वक्तव्य रखने वालों में परिषद के सचिव नारायण चंद्र नायक और और आल इंडिया किसान व खेत मजदूर संगठन की पूर्व मेदिनीपुर जिला समिति के सचिव उत्पल प्रधान प्रमुख रहे । जबकि कृषि कानून के प्रतिलिपि को आग कृषक संग्राम परिषद के सलाहकार सुकुमार बख्शी ने लगाई ।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल और लॉक डाउन परिस्थिति का लाभ उठा कर केंद्र सरकार ने यह जन विरोधी कानून लाया है । ताकि पूंजीपतियों को किसानों को लूटने का मौका मिल सके । सरकार की मंशा कृषि उपज पर से नियंत्रण हटा देने और न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की बाध्यता से हाथ खींचने की है । लेकिन इसके खिलाफ हम अंतिम सांस तक जनांदोलन चलाते रहेंगे ।