सपने में आ रहे हैं भूत-प्रेत तो सावन मास में करें शिवजी के ये उपाय

वाराणसी। सपने आने के मनोवैज्ञानिक कारण भी होते हैं। यदि आपको सपने में बार-बार भूत-प्रेत नजर आते हैं तो इस बार श्रावण मास में आजमा लें भूतभावन भगवान शिवजी के ये उपाय। मान्यता अनुसार फिर कभी भूत के सपने नहीं आएंगे।

1. भस्मी : शिवजी की भस्मी या भस्म शरीर पर रक्षा कवच का काम करती है। इसे दिन में माथे पर लगाएं।

2. रुद्राक्ष : इस माह में अभिमंत्रित रुद्राक्ष को गले में धारण करने से बुरे स्वप्न से मुक्ति मिलेगी।

3. मौली : किसी भी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर अर्पित मौली को हाथ में बांधें।

4. मंत्र : प्रतिदिन 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।

ज्योर्तिविद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो. 9993874848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + seven =