तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुर-हावड़ा संभाग के मेचेदा स्टेशन पर शालीमार-भोजुडीह रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस के ठहराव समेत अन्यान मांगों को लेकर सोमवार को “नागरिक प्रतिरोध मंच” की ओर से स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधमंडल में मंच की पूर्व मेदिनीपुर जिला समिति के संयोजक मधुसूदन बेरा, सुब्रत दास, उत्तम पाड़ुई तथा जगन्नाथ मंडल आदि शामिल रहे। मंच के नेताओं ने कहा कि हमारी मांगों में रुपसी बांग्ला समेत सभी अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का मेचेदा में ठहराव सुनिश्चित करने समेत ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य तत्काल पूरा करना भी शामिल है।
यही नहीं हम यह भी चाहते हैं कि अचानक लॉक डाउन होने से पहले जिन यात्रियों ने मंथली या त्रैमासिक टिकट लिया था, उनके बिना उपयोग वाली तिथि को आगे बढ़ा दिया जाए, जिससे उन्हें नुकसान न झेलना पड़े। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन और रेल यात्रियों व परिसेवा से संबंधित मुद्दों पर आंदोलन शुरू करने के लिए मंच की ओर से आगामी 14 नवंबर को मेचेदा में सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें दक्षिण पूर्व रेलवे की शाखा समिति गठित की जाएगी। सम्मेलन में सभी का स्वागत है।